यूपीए सरकार के काल में महंगाई दर 12 फीसदी तक थी जबकि मोदी सरकार में यह 4 प्रतिशत से कम रही। हां,गत दो माह में महंगाई दर में इजाफा हुआ है लेकिन यह ‘सीजनल’ है जो जल्द ही कम हो जाएगी।
यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यहां चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (यूसीसीआई) सभागार में प्रेसवार्ता में कही। वे यहां केंद्रीय बजट को लेकर व्यापारियों के साथ परिचर्चा में हिस्सा लेने आए थे। प्रेसवार्ता में ठाकुर ने कहा, पिछली बार भी हमने बजट के बाद व्यापारियों, उद्यमियों आदि से चर्चा की थी और इस बार भी ऐसी परिचर्चाएं कर बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं जिन्हें आगामी योजनाओं में शामिल करते हुए नीतियां बनाएंगे।
एक प्रश्न के जवाब में ठाकुर ने कहा,देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार हो रहा है। इसकी पुष्टि इकॉनोमिक मीटर से भी दिखती है। वित्तीय साल 2020-21 में अर्थव्यवस्था की वृृद्धिदर 6 से 6.50 फीसदी तक रहने की संभावना है। मोदी सरकार ने इस बार 1.03 लाख करोड़ रुपए सिर्फ नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही व्यय करने का निर्णय किया है। इसी तरह 2.82 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किसानों के लिए तथा बालिका एवं महिलाओं के उत्थान के लिए 96 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं।
दिल्ली में हार का सवाल टाला
प्रेसवार्ता में जब अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि मोदी सरकार जब अर्थव्यवस्था में निरंतर सुधार कर रही है तो दिल्ली के चुनाव परिणाम विपरीत कैसे आए। इस पर ठाकुर ने कहा, इसका विश्लेषण आप ही कीजिए।